17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के बेसमेंट से कार्बाइन व रिवाॅल्वर सहित चार हथियार व कारतूस बरामद

नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र के आदर्श नगर ट्रांसपोर्ट गली से गुरुवार की देर शाम छापेमारी में एक घर के बेसमेंट से बड़ी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद की.

सीवान.

नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र के आदर्श नगर ट्रांसपोर्ट गली से गुरुवार की देर शाम छापेमारी में एक घर के बेसमेंट से बड़ी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद की. बरामद असलहों में काले रंग का एक रिवाल्वर, दो दोनाली बंदुक, एक देसी कार्बाइन, दो कार्बाइन का मैगजीन और 16 कारतूस शामिल हैं. गृहस्वामी की अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के प्रयास की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. हालांकि पुलिस के आने के पहले ही वह मौके से फरार हो गया था. पुलिस गृह स्वामी व उसके एक अन्य साथी के खिलाफ हथियार बरामदगी व हथियारों के तस्करी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है. घटना के संबंध में नगर इंसेक्टर राजू कुमार ने बताया कि कुमारी श्वेता तिवारी नामक महिला पर उसके पति द्वारा ही फायरिंग कर जान लेने का प्रयास करने की सूचना मिली. मौके पर जाने पर महिला अपने बच्चों के साथ घर में छुपी हुई थी. जिसके बाद पुलिस पहुंची तो पुलिस को देख उसका पति वीरेश फरार हो गया. जिसके बाद घर में छुपी महिला को बाहर निकाला गया. वीरेश का वहां अगल बगल दो मकान है. महिला अपने बच्चों संग रहती है, जबकि पति वीरेश बगल वाले मकान में रहता है. पीड़िता श्वेता तिवारी ने बताया कि मेरा पति वीरेश तिवारी शराब के नशे में आया तथा हमसे लड़ाई-झगडा करने लगा. लड़ाई झगडा के दौरान दूसरे मकान से बंदुक लेकर आया है और फायर कर दिया. जिसमें मैं बाल बाल बची गयी तथा अपने साथ बच्चों को छुपा ली. घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया.

पुलिस ने दो लोगों पर की प्राथमिकी :

बताया जाता हैं कि पुलिस ने हथियार बरामद मामले में वीरेश तिवारी और उसके सहयोगी सराय थाना क्षेत्र के तरवारा मोड़ निवासी विक्की पर प्राथमिकी दर्ज की है. दोनों पर हथियार एवं कारतूस की तस्करी करने का आरोप है. पुलिस घटना के बाद दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी कर रही हैं.

देसी कार्बाइन की होगी जांच :

नगर इंस्पेक्टर ने बताया की देसी कार्बाइन की जांच होगी. बरामद कारबाईन और मैगजीन किसी ने बनाया हैं. जिसकी जांच के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही हैं. वही जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर इस संबंध में पूछताछ की जायेगी.

किसके यहां से खरीदी गयी बंदूक और रिवाल्वर :

पुलिस सूत्रों के मुताबिक वीरेश तिवारी के घर से बरामद किया गया हथियार में दो नाली बंदूक और रिवाल्वर किसी दुकान से खरीदी गयी हैं. हालांकि बंदूक और रिवाल्वर किस दुकान से खरीदी गयी हैं. किसके लाइसेंस ओर खरीदी गयी हैं. इस संबंध में पुलिस जांच कर रही हैं. वही पुलिस अलग अलग एंगल पर भी जांच में जुटी हैं कि कही हथियार लूट की तो नहीं हैं.

क्या कहते हैं एसपी

हथियार और कारतूस बरामद की गयी हैं. पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं.

अमितेश कुमार, एसपी, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें