36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मानव तस्कर गिरोह का पांच सदस्य गिरफ्तार

मानव तस्करों के एक गिरोह का मैरवा पुलिस ने खुलासा किया है.अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों ने मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द से एक महिला को बहला फुसलाकर यूपी के मथुरा में डेढ़ लाख में बेच दिया था. छानबीन के दौरान बेची गयी महिला को बरामद करते हुए पुलिस ने पांच तस्करों को और जिसके हाथों बेचा गया था उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.रविवार को इस पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि,मैरवा. मानव तस्करों के एक गिरोह का मैरवा पुलिस ने खुलासा किया है.अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों ने मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द से एक महिला को बहला फुसलाकर यूपी के मथुरा में डेढ़ लाख में बेच दिया था. छानबीन के दौरान बेची गयी महिला को बरामद करते हुए पुलिस ने पांच तस्करों को और जिसके हाथों बेचा गया था उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.रविवार को इस पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया. मालूम हो कि मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द की एक महिला की पांच जनवरी को गायब होने की जानकारी मिली.काफी छानबीन के बाद पूछताछ में गांव की ही ऋषिदेव कुशवाहा की पत्नी लीलावती देवी पर परिजनों को संदेह हुआ.इस पर लीलावती के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने की प्राथमिकी 17 फरवरी को मैरवा थाने में दर्ज करायी. प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की अभी जांच कर रही थी कि परिजनों को नौ अप्रैल को यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग में अंतरराज्यीय मानव तस्करों के गिरोह के सदस्य के होने की जानकारी मिली. पुलिस ने वहां से लीलावती को हिरासत में लेकर पूछताछ की.जिसमें यह बात सामने आयी की महिला को मथुरा जिले में डेढ़ लाख रूपये में शादी की नीयत से बेच दिया गया है.मैरवा पुलिस टीम ने हिरासत में ली गयी लीलावती को लेकर छापेमारी शुरू की.इसके बाद मथुरा से महिला को बरामद कर लिया गया.साथ ही महिला से शादी करने वाले मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के लोकेश ठाकुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा गिरोह में शामिल मथुरा जिले के जैंप थाना के तोष गांव के परतु ठाकुर, गोरखपुर जिले के चौरीचौरा निवासी अन्नु देवी पत्नी बब्ली जायसवाल ,देवरिया के बनकटा थाना के रामपुर बुजुर्ग की लवली देवी पत्नी राजेश कुमार व पकड़ी नरहिया का मुन्ना पटेल को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब हुई. पूछताछ कर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी में जुटी है.लवली देवी का मायका रामपुर बुजुर्ग में है और ससुराल आगरा में है. मैरवा थाना में प्रभारी एसपी नीरज कुमार सिंह व एसडीपीओ मैरवा चंदन कुमार ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान खुलासे की जानकारी दी.उन्होंने कहा कि पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों व उनके कारनामों की जानकारी मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel