14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीवीपैट पर्ची मामले में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी

नगर थाना क्षेत्र के मौली के बथान में सड़क किनारे वीवीपैट की पर्ची मिलने के मामले में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

प्रतिनिधि, सीवान . नगर थाना क्षेत्र के मौली के बथान में सड़क किनारे वीवीपैट की पर्ची मिलने के मामले में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस संबंध में 112 महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी जितेंद्र पासवान ने आवेदन में बताया है कि 10 नवंबर की शाम करीब 5.30 बजे 112 महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव से संबंधित वीवीपैट की पर्चियां शहर के मौली के बथान के पास सड़क किनारे फेंकी हुई थी, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा था. प्रसारित हो रहे वीडियो की जांच के लिए तत्काल उक्त स्थल पर पहुंचे, तो पाया कि वहां पूर्व से ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता मौजूद थे. जांच के क्रम में उक्त स्थल से 112 महाराजगंज विधानसभा के वीवीपैट की अनश्रेडेड पर्चियां पाई गई. जिसकी सूचना तत्काल नगर थानाध्यक्ष को दी गई. इस दौरान वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. वहीं कुछ पर्चियां जहां-तहां बिखरी हुई थी तथा कुछ को स्थानीय निवासियों द्वारा अपने पास रखा गया था. मौके पर हीं उपलब्ध सभी पर्चियों को जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया है कि जब्ती के दौरान 112 महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के वीवीपैट की पर्चियां पाई गई. जो कमीशनिंग के दौरान हुए माक पोल की वीवीपैट की पर्चियां हीं थी. वहीं मौके पर उपस्थित अभ्यर्थी के दो प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधिवत जब्ती सूची बनाते हुए थाना लाया गया. उन्होंने बताया है कि कमीशनिंग के समय प्रति इवीएम 1000-1000 मॉक पोल कराया जाता है. वहीं मॉक पोल के उपरांत वीवीपैट की पर्चियां थ्रेशेड किया जाना होता है. बताया कि उक्त स्थल से एक हजार में से मात्र 530 वीवीपैट की अन थ्रेशेड पर्चियां हीं प्राप्त हुई है, जिसे जब्त किया गया है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. —————————– इन प्रत्याशी की पायी गयी पर्चियां- इधर जिन प्रत्याशियों की पर्चियां पाई गयी है, उसमें बसपा प्रत्याशी के 39, राजद प्रत्याशी के 33, जदयू प्रत्याशी के 36, भारत का किसान मजदूर पार्टी के 35, आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी के 39, पॉलिटिकल टीम इंडिया के प्रत्याशी के 41 व जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी सहित 398 सहित निर्दलीय प्रत्याशी की पर्चियां शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel