14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत में ही चारपाई पर धान सुखा रहे हैं किसान

प्रखंड के किसानों के लिए इस बार धान की कटनी एक बड़ी चुनौती बन गयी है. खेतों में पानी जमा रहने से किसान मुश्किल में हैं. धान की फसल को सुरक्षित तरीके से घर तक ले जाना उसके लिए बड़ी चुनौती बन गया है. अत्यधिक बारिश के चलते धान की फसल तो बर्बाद हो ही गयी

प्रतिनिधि, महाराजगंज. प्रखंड के किसानों के लिए इस बार धान की कटनी एक बड़ी चुनौती बन गयी है. खेतों में पानी जमा रहने से किसान मुश्किल में हैं. धान की फसल को सुरक्षित तरीके से घर तक ले जाना उसके लिए बड़ी चुनौती बन गया है. अत्यधिक बारिश के चलते धान की फसल तो बर्बाद हो ही गयी, अब जो कुछ भी बची हुई है, उसे समेटना भी अब किसानों के लिए मुसीबत बन गया है. कई किसान खेतों में खटिया रखकर पानी से धान काट उसपर रख रहे हैं. रिसौरा के संजय प्रसाद ने बताया कि पानी लगे खेतों में मजदूर धान काटने से इनकार कर रहे हैं. इसलिए स्वयं धान काटना शुरू कर दिए हैं. पानी सूखने के इंतजार में धान की फसल से हाथ धोना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि खेती के सहारे परिवार चलती है. अब तो घर परिवार कैसे चलेगा, समझ नहीं आ रहा है. बहुत खर्च करके धान की खेती किए थे, सब बर्बाद हो गया. अब जो बचा हुआ है, वह कुछ भी निकल जाय, इसलिए किसी तरह पानी में ही कटाई कर रहे हैं. बताया कि बेमौसम बारिश के कारण अधिकांश चौर में धान की पकी फसल खेतों में ही गिर गयी है. इसके कारण मशीन से कटाई मुश्किल हो गयी है. किसान धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बारिश के कारण धान की अधिकांश फसलें खेतों में गिर गयी हैं. डूबी हुई फसलों सड़ने से उसमें बदबू आने लगी है. दाने काले पड़ गए हैं. सड़े हुए धान का पुआल पशुओं के खाने लायक भी नहीं बचा है. कई किसानों को इस बर्बादी से साल भर अनाज और पशुओं के चारे की गंभीर चिंता सता रही है. रबी की बुआई के लिए भी उनके पास पैसा भी नहीं है. खेतिहर मजदूरों की किल्लत ने किसानों की मुसीबतों पर और पानी फेर दिया है. कई इलाकों में खेतों में पानी भरने और कीचड़ के कारण कटनी का काम ठप पड़ा है. इस संकट से निबटने के लिए किसानों ने प्रशासन से गुहार लगायी है. मनरेगा या अन्य योजनाओं के तहत तुरंत मजदूरों की व्यवस्था किये जाने की मांग की है, ताकि कटनी का काम तेजी से पूरा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel