22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगारपरक सिलेबस होगा लागू

स्नातक स्तर के लिए रोजगार परक पाठ्यक्रमों को लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है.इससे छात्रों को रोजगार मिलने में सहूलियत होगी. इसके लिए सरकारी स्तर से पहल शुरू हो गयी है.

प्रतिनिधि, सीवान. स्नातक स्तर के लिए रोजगार परक पाठ्यक्रमों को लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है.इससे छात्रों को रोजगार मिलने में सहूलियत होगी. इसके लिए सरकारी स्तर से पहल शुरू हो गयी है. नये सत्र में विश्वविद्यालयों और नैक से मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों में टूरिज्म, टूर एंड ट्रेवल्स गाइड, आइटी मैनेजमेंट, वॉटर मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, ई-कामर्स, डिजिटल मार्केटिंग और अन्य रोजगार परक पाठ्यक्रम में पढ़ाई शुरू होगी. नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्किल इंटीग्रेटेड हायर एजुकेशन के तहत 29 रोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने तीन या चार वर्षीय पाठ्यक्रम लागू करने की सूची सभी विश्वविद्यालयों को भेजी है. खासकर जिन क्षेत्रों में ट्रेंड युवाओं की ज्यादा मांग है, उसे ध्यान में रखकर रखकर सरकार ने पाठ्यक्रम डिजाइन किया है. नए पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालयों में लागू करने की प्राथमिकता दी जा रही है. इसके लिए विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि चयन कर कुछ पाठ्यक्रम को नैक मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों में भी शुरू किया जाय. नए सत्र से इनमें कुछ पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की योजना है. इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा कई बैठक की जा चुकी है. जिन पाठ्यक्रमों को लागू किया जाएगा, उनमें रिटेल मार्केटिंग, लॉजिस्टिक्स, ई-कॉमर्स ऑपरेशन, बीएफएसआई, ह्यूमन रिसोर्स ऑपरेशंस, गेम आर्ट एंड डिजाइन, एनिमेशन एंड वीएफएक्स, डिजिटल मार्केटिंग एंड एडवर्टिजमेंट, फिल्म एंड टीवी प्रोडेक्शन, मल्टीमीडिया, मास कम्युनिकेशन, इवेंट मैनेजमेंट, कंटेंट एंड क्रिएटिव राइटिंग, डिजिटल इलेक्ट्रानिक्स, मार्केटिंग एंड सेल्स,फार्मेटिकल, मैनुफैक्चरिंग एंड क्वालिटी, हेल्थकेयर मैनेजमेंट प्रमुख हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel