प्रतिनिधि, मैरवा. थाना द्वारा दो माह से चलाे जा रहे सघन जांच में अबतक आठ हजार लीटर शराब बरामद करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. शराब के साथ ही पुलिस को 329 किलो गांजा सहित एक दर्जन से अधिक दो पहिया व चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है. इसके साथ ही मामले में दो दर्जन से अधिक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने 15 सितंबर को थाना की कमान संभालने के बाद पर्व व त्योहार सहित विधानसभा चुनाव को देखते हुए जांच अभियान तेज करने का निर्देश दिया था. कमान संभालने के 15 दिन बाद ही शराब और गांजा की बड़ी खेप को बरामद किया था. थाना से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 17 सितंबर को 405 लीटर शराब, 18 सितंबर को 1252 लीटर शराब, 21 सितंबर को 936 लीटर शराब, 27 सितंबर को 329 किलो गांजा व 30 सितंबर को 2350 लीटर शराब जांच के दौरान बरामद हुआ था. इसके बाद 27 अक्टूबर को 324 लीटर शराब तथा 7 नवम्बर को 405 लीटर शराब बरामद हुआ. इसके साथ ही दो हथियार भी बरामद किया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब तस्करी के विरूद्ध एसपी के निर्देश पर सघन जांच अभियान जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

