प्रतिनिधि,सीवान. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से मंगलवार की देर रात डीएवी कालेज एवं डीएवी हाइस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज में बने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा प्रहरियों को चौकस एवं चाक चाैबंद रहने का निर्देश दिया. उन्होंने दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्रीय एवं स्थानीय पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना के दिन किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान डीएम ने मतगणना केंद्र परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ लाजिस्टिक व्यवस्था, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की.उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं यथा पर्याप्त प्रकाश, पेयजल, अभेद्य सुरक्षा घेरा, संचार सुविधा, सीसी कैमरा पूरी तरह एक्टिव मोड में रहे. इसके अलावा बिजली की निर्बाध आपूर्ति के साथ सभी मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह सुदृढ़ हो. उन्होंने मतगणना हाल में बनाए गए मतगणना हेतु टेबल व्यवस्था, माइक्रो आब्जर्वर के बैठने की योजना, प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित स्थान तथा इवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा तंत्र मतगणना दिवस पर पारदर्शिता और शुचिता के साथ कार्य करेगा. निरीक्षण के दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद समेत सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी एवं संबंधित विभागों के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

