20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल से 15 तक दिव्यांगता पहचान शिविर

जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सभी प्रकार की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. डीएम ने बताया कि दिव्यांगता पहचान शिविर पांच से शुरू होकर 15 मई तक लगेगा.

सीवान. जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सभी प्रकार की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. डीएम ने बताया कि दिव्यांगता पहचान शिविर पांच से शुरू होकर 15 मई तक लगेगा. प्रखंडों में शिविर के सफल आयोजन हेतु जिला स्तर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. उनके द्वारा हीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सीएस, डीईओ, डीपीआरओ, जिला जन सूचना पदाधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के अधीन जिले में कार्यरत सभी पदाधिकारी के सहयोग एवं आपसी समन्वय से कैंपों का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा. प्रखंड स्तरीय कैंपों से जिला स्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड में उपस्थित होने हेतु रेफर किए गए बच्चों को उक्त मेडिकल बोर्ड तक पहुंच भी सुनिश्चित किया जाएगा. वहीं सिविल सर्जन द्वारा प्रखंड स्तरीय कैंपों से रेफर किए गए दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तर पर मेडिकल बोर्ड का गठन भी सुनिश्चित किया जाएगा. जिला कार्यक्रम प्रबंधक मेडिकल कैंपों के सफल आयोजन हेतु सभी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य डाक्टरों की उपलब्धता एवं उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. साथ ही इस कार्य हेतु आपसी समन्वय भी स्थापित करेंगे. वहीं प्रखंडों में शिविर के सफल आयोजन एवं शिविर तक दिव्यांग बच्चों की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु प्रखंड स्तर पर सभी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संयुक्त रूप से नोडल पदाधिकारी होंगे. उनके द्वारा इस कार्यक्रम के सफल निष्पादन हेतु पारा लीगल वालेंटियर, आंगनबाड़ी सेविका, आशा सहित सभी जन प्रतिनिधियों आदि की सहायता ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel