सीवान. जिले के 19 प्रखंडों के 139 पंचायत के अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित एससी एसटी समुदाय के व्यक्तियों को आच्छादित किया गया एवं अभियान के दौरान जो छूट गए हैं, उन्हें भी ऑन-स्पॉट लाभ दिलाया गया है. महत्वपूर्ण 22 योजनाओं से संबंधित आवेदन शिविर से पूर्व प्राप्त किया गया एवं निष्पादित आवेदनों का आच्छादन संबंधी प्रमाण पत्र लाभुकों के बीच शिविर में वितरित किया गया. शिविर में मुख्य रूप से विकास मित्र, पंचायत सचिव,शिविर प्रभारी के रूप में प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षीय पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी एवं पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहें . शिविर में पहुंचे लाभुकों को मिला योजनाओं का लाभ प्रतिनिधि, दरौंदा.प्रखंड क्षेत्र के अलग -अलग पंचायतों के महादलित बस्ती में बुधवार को आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर लगाया गया. . जिसमें कई योजनाओं से वंचित लोगो को लाभांवित कराया गया. प्रखंड के माडासरा पंचायत सहित अन्य पंचायतों के महादलित टोला में अलग अलग विभाग के अधिकारी एवं पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगे शिविर में लोग शामिल हुए. शिविर में आएं दर्जनों लोगों को जन्मप्रमाण पत्र, पेंशन सुधार, उज्ज्वला योजना का लाभ, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड के साथ कई लाभ दी गई. इस शिविर में कार्यपालक सहायक विकास कुमार शर्मा, रीना देवी, कृषि सलाहकार अजीत कुमार, रोजगार सेवक लालधारी प्रसाद, एनएम पुष्पा कुमारी, सीएचओ रमेश विश्नोई के साथ ग्रामीण श्रीमती देवी, रामबचन राम, सिधारी राम, देवधारी राम, पनपत्ति देवी, जीरा देवी, दूधिया देवी, विश्वनाथ राम आदि मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

