20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवाद में उठने लगीं हैं पंचायत के विकास की मांग

प्रखंड की भामोपाली के कुतुबछपरा में महात्मा जीविका महिला ग्राम संगठन व हरिहरपुर लालगढ़ के हरिहरपुर लालगढ़ के बंधन जीविका महिला ग्राम संगठन के तत्वावधान में जीविका बीपीएम नलिनी रंजन झा के मार्गदर्शन में महिला संवाद का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि,बड़हरिया. प्रखंड की भामोपाली के कुतुबछपरा में महात्मा जीविका महिला ग्राम संगठन व हरिहरपुर लालगढ़ के हरिहरपुर लालगढ़ के बंधन जीविका महिला ग्राम संगठन के तत्वावधान में जीविका बीपीएम नलिनी रंजन झा के मार्गदर्शन में महिला संवाद का आयोजन किया गया. चिकित्सा विभाग के बीएचडब्ल्यू स्मृतिरंजन वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों को मस्तिष्क ज्वर के बारे में जानकारी दी गयी व उससे बचाव के बारे में बताया. इस मौके पर बीपीएम ने महिला संवाद का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण महिलाओं तक पहुंचाना है ताकि महिला विकास केंद्रित योजनाओं को जानकारी देकर ग्रामीण महिलाओं जागरूक किया जा सके. कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से लाभान्वित ग्रामीण महिलाओं द्वारा अनुभव साझा किये गये. कन्या उत्थान योजना से लाभान्वित कविता देवी द्वारा अनुभव साझा किया गया. प्रभावती देवी ने बताया कि वे अपनी बच्ची को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के से उच्च शिक्षा दिलवाने में सफल हुई. मंजु देवी ने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़कर अपने परिवार को आगे बढ़ा रही हैं.वहां उपस्थित ग्रामीण महिलाओं की सार्वजनिक आकांक्षाएं व अपेक्षाएं की खुलकर सामने आयीं. महिलाओं अपने गांव में हाइ स्कूल, जर्जर सड़क का निर्माण, सोलर लाइट लगाकर गांव की गलियों को रोशन करने , जीविका बैंक खोलकर ग्रामीण महिलाओं को बचत की आदत डालने, जीविका भवन का निर्माण, सामुदायिक शौचालय बनवाने, सामुदायिक विवाह भवन आदि का निर्माण करने सहित अन्य योजनाओं का कार्यांवन कर गांव को समृद्ध करने की मांग की. पंचायत में विकास कार्यों की नीतियों का निर्धारण महिलाओं की अपेक्षाओं के अनुसार हो सके. मौके पर बीपीएम नलिनी रंजन झा, क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार, रवि रंजन, सामुदायिक समन्वयक रंजीत कुमार, जीविका दीदियां व बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel