24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चावल की आपूर्ति के लिए 13 सदस्यीय जांच दल गठित

जिले में किसानों से सरकारी दर पर खरीदे गये धान का राइस मिलों में कुटाई शुरू हो गयी है. इसके बाद फोर्टिफाइड चावल तैयार कराकर बिहार राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सरकार से तय समय सीमा के अंदर चावल एसएफसी को उपलब्ध हो जायें. इसको लेकर चावल की मॉनिटरिंग व शत प्रतिशत आपूर्ति के लिये 13 सदस्यीय जांच दल बनाया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता,सीवान. जिले में किसानों से सरकारी दर पर खरीदे गये धान का राइस मिलों में कुटाई शुरू हो गयी है. इसके बाद फोर्टिफाइड चावल तैयार कराकर बिहार राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सरकार से तय समय सीमा के अंदर चावल एसएफसी को उपलब्ध हो जायें. इसको लेकर चावल की मॉनिटरिंग व शत प्रतिशत आपूर्ति के लिये 13 सदस्यीय जांच दल बनाया गया है. जांच दल में शामिल प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा मिलों के निरीक्षण में अनियमितता मिलती है तो कार्रवाई को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी को रिपोर्ट देंगे.वरीय अधिकारियों के निरीक्षण में गुणवत्तापूर्ण चावल नहीं मिलने पर संबंधित जांच दल के अधिकारी पर कार्रवाई होगी. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार ने आदेश जारी कर जांच के लिये सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के साथ राइस मिलों को आवंटित किया है. अनुश्रवण एवं निरीक्षण कर रिपोर्ट फोटो सहित उपलब्ध करायेंगे अधिकारी डीसीओ ने कहा कि सीएमआर आपूर्ति हेतु पैक्स व व्यापार मंडलों को उसना और अरवा राइस मिलों से संबंद्ध किया गया है.सभी बीसीओ को निर्देश दिया गया है कि संबंधित आवंटित मिलों जाकर मिलों का निरीक्षण करेंगे. जांच को लेकर बनायी गयी टीम जांच को लेकर बनायी गयी टीम को अलग-अलग राइस मिल की जिम्मेवारी दी गयी है ताकि समय-समय पर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करा सकें. बीसीओ आजाद आलम को नव दुर्गा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, अभय आनंद को देव राईस मिल सिसवा कला, अरविंद कुमार को कोल्हुआ इंडस्ट्रीज दरौंदा, राजू कुमार को सिंह राइस मिल हसनपुरवा हुसैनगंज, मनोज किशोर सिंह को किसान राइस मिल महाराजगंज, मो. जुबैर अहमद को प्रभु एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड पचरूखी, राजेश कुमार को समृद्धि राईस मिल पचरूखी, सीता राम को महुआरी पैक्स राइस मिल सीवान सदर, मिथिलेश कुमार राम को अनुराग राइस मिल हरपुर कोटवा, धनराज कुमार को बिंदवल पैक्स राइस मिल गोरेयाकोठी, चिंतेश बैठा को करोम पैक्स राइस मिल दरौली, मोहम्मद गुलाम ख्वाजा को हसुआ पैक्स राइस मिल जीरादेई और राकेश कुमार को मिरजुमला पैक्स राईस भगवानपुर हाट की जिम्मेवारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel