13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किताब: तीसरी का पहुंचा नहीं, सातवीं का बंटा नहीं

अप्रैल महीने में नया सत्र शुरू होने व इसके समाप्ति की ओर अग्रसर होने के साथ ही सरकारी विद्यालयों के बच्चों को अभी तक संपूर्ण किताबें प्राप्त नहीं हो पायी है. बावजूद विभाग का दावा है कि 70 फीसदी बच्चों के हाथों में किताबें पहुंच चुकी है. जबकि जिला का वर्ग तीन की किताबें अब तक प्राप्त नहीं हुई हैं और वर्ग सात की प्राप्त होने के बाद बंटा नहीं है.

प्रतिनिधि, सीवान. अप्रैल महीने में नया सत्र शुरू होने व इसके समाप्ति की ओर अग्रसर होने के साथ ही सरकारी विद्यालयों के बच्चों को अभी तक संपूर्ण किताबें प्राप्त नहीं हो पायी है. बावजूद विभाग का दावा है कि 70 फीसदी बच्चों के हाथों में किताबें पहुंच चुकी है. जबकि जिला का वर्ग तीन की किताबें अब तक प्राप्त नहीं हुई हैं और वर्ग सात की प्राप्त होने के बाद बंटा नहीं है. स्थिति यह है कि आठ माह पूर्व डिमांड भेजने के बाद भी सभी वर्गों की किताबों की सप्लाई जिले को प्राप्त नहीं हों पायी है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त 2024 में वर्ग एक से आठ के लिए कुल तीन लाख 20 हजार 183 किताबों का डिमांड बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को भेजा गया था. जिसके आलोक में 70 फीसदी यानी 224128 किताबों का सेट ही प्राप्त हुआ है, जो डिमांड से 30 फीसदी कम है. इसमें भी वर्ग तीन की किताबों का सेट शामिल नहीं है. जबकि वर्ग सात की कताबें आने के बाद बंटी नहीं है. एक नजर में वर्गवार किताबों पर- समग्र शिक्षा अभियान द्वारा वर्गवार जिन किताबों की सेट का डिमांड भेजा जाता है, उसमें गणित, उर्दू व मिक्स विषय की किताबें शामिल होती है. संभाग प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि अगस्त महीने में वर्ग एक के लिए 25704, वर्ग दो के लिए 33222, वर्ग तीन के लिए 38968, वर्ग चार के लिए 44337, वर्ग पांच के लिए 46003, वर्ग छह के लिए 42223, वर्ग सात के लिए 42941 तथा वर्ग आठ के लिए 46886 किताबों का डिमांड भेजा गया था. उन्होंने बताया कि जो 70 फीसदी किताबें प्राप्त हुईं हैं, उसमें वर्ग तीन का शामिल नहीं हैं. बिहार टेक्सट बुक निगम उपलब्ध कराती हैं पुस्तकेंं- संभाग प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी प्रखंडों के प्राप्त डिमांड को समेकित कर कार्यालय द्वारा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को भेजा जाता है. जहां से बीइपी डिमांड को बिहार स्टेट टेक्सट बुक निगम लिमिटेड पटना को भेजता है. जहां प्राप्त डिमांड के आलोक में टेक्सट बुक निगम किताबों की छपाई कर संबंधित जिला के संबंधित बीआरसी को भेज देता है. दो मई तक शिविर लगाकर होगा किताबों का वितरण सीवान. शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी विद्यालयों में 28 अप्रैल से 2 मई तक विशेष अभियान के तहत पाठ्य पुस्तकों के वितरण का निर्देश दिया है. मामले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों निर्देश दिया है. पत्र में कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत एक अप्रैल से हो चुकी है और कक्षा 1 से 8 तक की पाठ्य पुस्तकें पहले ही बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम के माध्यम से सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों तक भेज दी गई हैं. 2 मई तक सभी विद्यालयों में पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन करने को कहा गया है. इस समारोह में छात्रों के माता-पिता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा. पुस्तक वितरण कार्य इनकी उपस्थिति में किया जाएगा और इसकी पूरी प्रक्रिया का विधिवत डॉक्यूमेंटेशन किया जाएगा.. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एएसीए के पत्र के आलोक में शिविर आयोजित कर किताबें वितरण का निर्देश सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दे दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel