13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा कल मनायेगी डा.आंबेडकर की जयंती

29 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पखवारा समारोह की तैयारी भारतीय जनता पार्टी द्वारा की जा रहा है. रविवार को जिला कार्यालय में दरौंदा विधायक करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ भीमराव आंबेडकर को सही सम्मान दिया है. उनके जन्म शिक्षा एवं महानिर्वाण से जुड़े पांच जगहों का भव्य स्वरूप देकर पंचतीर्थ के रूप विकसित किया है.

प्रतिनिधि सीवान. 29 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पखवारा समारोह की तैयारी भारतीय जनता पार्टी द्वारा की जा रहा है. रविवार को जिला कार्यालय में दरौंदा विधायक करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ भीमराव आंबेडकर को सही सम्मान दिया है. उनके जन्म शिक्षा एवं महानिर्वाण से जुड़े पांच जगहों का भव्य स्वरूप देकर पंचतीर्थ के रूप विकसित किया है. कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पाण्डेय, अनुसुचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, पूर्व मंत्री रामचरित पासवान, भारतीय जनता पार्टी अनसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विधायक लखिंदर पासवान विशेष रूप से शामिल होंगे. जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया पार्टी जिला से लेकर गांव तक यह कार्यक्रम मना रही है. 29 तारीख होने वाले कार्यक्रम को लेकर पूरे जिला के अनुसूचित वर्ग में काफी उत्साह है कार्यक्रम के संयोजक शर्मानंद राम ने कहा 29 तारीख को होने वाले कार्यक्रम को लेकर पार्टी के अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ता निमंत्रण पत्र देने जिले के सभी गांवों एवं टोलों जा रहें हैं. प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान ने कहा डा. अंबेडकर को कांग्रेस ने केवल इस्तेमाल किया एवं अपमानित करने का कार्य किया है.इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, मुकेश कुमार बंटी, जिला महामंत्री हरेन्द्र कुशवाहा,जिला मंत्री कुन्दन सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह पटेल,गोविंद बसु,नितिश कुशवाहा, नगर अध्यक्ष अमित कुमार सिंह,संतोष राउत,महेश गुप्ता, बीर बहादुर सिंह, मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel