13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेड़ से टकरायी बाइक, दो युवकों की मौत

थाना क्षेत्र के चैनपुर पिपरा बाजार के पास शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा उस समय हुआ जब तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बारात में शामिल होने जा रहे थे . उनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गयी.

प्रतिनिधि, गोरैयाकोठी. थाना क्षेत्र के चैनपुर पिपरा बाजार के पास शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा उस समय हुआ जब तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बारात में शामिल होने जा रहे थे . उनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गयी. जानकारी के अनुसार, सिसई गांव निवासी नीरज कुमार, मनमोहन शर्मा एवं आर्यन कुमार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र जा रहे थे. रास्ते में चैनपुर पिपरा बाजार के समीप बाइक चालक के नियंत्रण खो देने के कारण एक पेड़ से टकरा गयी. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान नीरज कुमार और मनमोहन शर्मा की मौत गयी वहीं, तीसरे युवक आर्यन कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा संस्थान में रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel