प्रतिनिधि,सीवान.नये सत्र में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में हेड टीचर मिल जायेंगे.वही उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में स्थायी रूप से हेडमास्टर की बहाली हो जायेगी.हेड टीचर व हेडमास्टर की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.इनकी काउंसेलिंग व जिला में नियुक्ति के विकल्प देने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. जिले के प्राथमिक विद्यालयों में 1137 हेड टीचर व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में करीब 100 हेडमास्टर नियुक्त होंगे.मालूम हो कि जिले के उच्च विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक के सहारे शैक्षणिक कार्यभार संचालित हो रहा है. जिन विद्यालयों में वित्तीय और अन्य गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की आवश्यकता प्रतीत हो रही है. वहां प्रभार में विद्यालय संचालित होने के कारण विद्यालय विकास की गति धीमी रूप से संचालित हो रहा है.वही प्राथमिक विद्यालयों में सरकार ने हेड टीचर का पद सृजित किया है.पहले इनमें वरीय शिक्षक प्रभार में रहते थे.हेड टीचर व हेडमास्टर की नियुक्ति हो जाने के बाद विद्यालयों के शैक्षणिक गुणवत्ता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्कूलों में हेड टीचर व उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में नए प्रधानाध्यापक के तैनाती हो जाने के बाद शैक्षणिक बौद्धिक और अन्य विद्यालय विकास के कार्य तेजी के साथ होगी. विगत कई वर्षों से प्रभारी प्रधानाध्यापक के सहारे विद्यालयों का संचालन हो रहा था. नये सत्र में विद्यालयों का माहौल बदलने की संभावना बढ़ गई है.इससे विद्यालय के स्वरूप में गुणात्मक बदलाव देखने को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है