18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश जाने के लिये नहीं दी एक लाख, तो कर दी पत्नी की हत्या

सीवान : बिहार में सीवानजिले के पचरूखीमें पति को विदेश भेजने के लिये पत्नी ने एक लाख रुपये नहीं दियेजाने को लेकर ससुरालवालों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी. मामला थाना क्षेत्र के घोड़गहिया गांव का है. इधर, मृतका की मां ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पति सहित पुरे परिजनों को आरोपित किया […]

सीवान : बिहार में सीवानजिले के पचरूखीमें पति को विदेश भेजने के लिये पत्नी ने एक लाख रुपये नहीं दियेजाने को लेकर ससुरालवालों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी. मामला थाना क्षेत्र के घोड़गहिया गांव का है. इधर, मृतका की मां ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पति सहित पुरे परिजनों को आरोपित किया है. घटना के बाद से ही परिजन घर छोड़ कर फरार है. घटना शनिवार की रात्रि का है.

थाने को दिये आवेदन में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बड़ुवा गांव निवासी मृतका की मां मीना देवी ने कहा है कि हिंदु रीति रिवाज के साथउन्होंने अपनी बेटी प्रीति की शादी 25 मई 2014 को घोड़गहिया निवासी सुभाष मांझी के पुत्र नागेंद्र मांझी से करायी थी. शादी के छह माह बाद से ही ससुरालियों द्वारा बेटी को पैसे के लिये प्रताड़ित किया जाने लगा. जिसकी शिकायत प्रीति अक्सर फोन से करती थी.

आवेदन में उन्होंने कहा है कि कुछ दिन पूर्व बेटी से एक लाख रुपये की मांग उसके पति नागेंद्र को विदेश भेजने के लिये की गयी थी. बेटी द्वारा अस्मर्थता जताने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया गया. इधर मेरी बेटी प्रीति कोसाजिश के तहत शनिवार की रात्रि हत्या कर शव को जला दिया गया. सूचना पाकर जब हमलोग बेटी के घर पहुचे तो उसके परिजन घर छोड़कर फरार थे. मृतका को एक वर्ष का बेटा आर्यन भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें