29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ के निरीक्षण में गायब मिले 16 शिक्षक

जलालपुर : प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र सह मध्य विद्यालय सम्हौता में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जांच करने के लिए प्रतिनियोजित शिक्षक कॉपी जांचने के बजाया केंद्र से ही गायब पाये गये. इसका खुलासा डीइओ अजय कुमार सिंह के निरीक्षण में हुआ. जब डीइओ निरीक्षण कर रहे थे, तो 16 शिक्षक बिना किसी सूचना […]

जलालपुर : प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र सह मध्य विद्यालय सम्हौता में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जांच करने के लिए प्रतिनियोजित शिक्षक कॉपी जांचने के बजाया केंद्र से ही गायब पाये गये. इसका खुलासा डीइओ अजय कुमार सिंह के निरीक्षण में हुआ.

जब डीइओ निरीक्षण कर रहे थे, तो 16 शिक्षक बिना किसी सूचना के गायब पाये गये. सभी शिक्षकों से डीइओ ने गुरुवार को स्पष्टीकरण मांगा है. मालूम हो कि मध्य विद्यालय सम्हौता में उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए कुल 35 शिक्षक प्रतिनियोजित किये गये थे. वहीं मध्य विद्यालय सम्हौता के हेडमास्टर नजमुतुल्लाह खान हाजिरी बनाकर स्कूल से पहले ही गायब थे. उनसे भी डीइओ ने स्पष्टीकरण मांगा है.
निरीक्षण के बाद शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति गुरुवार को दिखी. डीइओ ने उसके बाद गांधी स्मारक उच्च विद्यालय कोपा का निरीक्षण किया. सभी पंजियों के साथ-साथ प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया. तीन शिक्षक गायब पाये गये. हालांकि हेडमास्टर ने डीइओ से उनके आवेदन को दिखाया.
मध्य विद्यालय सम्हौता से ये शिक्षक थे अनुपस्थित : संकुल संसाधन केंद्र सह मध्य विद्यालय सम्हौता से गायब रहने वाले शिक्षकों में उर्दू प्राथमिक विद्यालय की नुसरत परवीन, मो. कमाल खान, कुमारी प्रिया मध्य विद्यालय भटवलिया के शैलेश मोहन पांडेय तथा शैलेश कुमार, प्रावि बसडीला के धर्मेंद्र कुमार तिवारी, प्राथमिक विद्यालय बगही के शंभु कुमार, मध्य विद्यालय कोपा की ऋतु सुमन, सुमनलता अग्रवाल, अरविंद कुमार, शबाना परवीन, उमाशंकर साह, प्राथमिक विद्यालय सम्हौता के अरविंद कुमार पांडेय, सैफ हसन, मवि बनकटा की सरोज कुमारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें