सीवान : गांधी जयंती के अवसर पर मंडल कारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. उक्त आशय का निर्णय गुरुवार को अधीक्षक राकेश कुमार की अगुवाई में सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच बैठक के दौरान लिया गया. अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि बंदियों की उत्तम स्वास्थ्य व सुरक्षा कारा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
Advertisement
मंडल कारा में होगा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सीवान : गांधी जयंती के अवसर पर मंडल कारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. उक्त आशय का निर्णय गुरुवार को अधीक्षक राकेश कुमार की अगुवाई में सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच बैठक के दौरान लिया गया. अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि बंदियों की उत्तम स्वास्थ्य व सुरक्षा कारा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. […]
उन्होंने आगे कहा कि कई बार बहुत सारी जटिल बीमारियों की पहचान व उपचार की सुविधा कारा स्थित अस्पताल व सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने के कारण बीमार बंदियों को पीएमसीएच भेजना पड़ता है. लिहाजा बंदियों की असुरक्षा व अनहोनी की आशंका बनी रहती है. ऐसी स्थिति में कारा में चिकित्सकों द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण, समुचित सलाह, उपचार व पैथालिजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध कराया जाना अत्यंत ही स्वागतयोग्य कदम है.
बैठक के उपरांत अधीक्षक राकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल द्वारा आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया व अपेक्षित संसाधनों की आवश्यकता का आकलन किया गया. बैठक में शिविर को सफल बनाने तथा बंदियों को अधिकाधिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये. इस अवसर पर मोइज अहमद, जमशेद अब्बास, मोहम्मद हबीबुल्लाह, सुभाष प्रसाद तथा विकास कुमार आदि उपस्थित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement