सीवान : बिहारके सीवानमें जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित बसंतपुर रोड में बुधवार की देर रात पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आधा दर्जन लोगों के साथ एक आर्केस्ट्रा की नर्तकी को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोग तरवारा बाजार के अलावा दूर-दराज के भी थे. जबकि, नर्तकी बाबा मोड़ की बतायी जा रही है.
गिरफ्तार सभी तरवारा बाजार के नामी-गिरामी व बड़े लोग थे. सभी लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया. वहीं घटना स्थल से पुलिस ने एक आॅल्टो कार व एक बाइक भी जब्त कर थाना लायी थी. इस घटना को लेकर तरवारा बाजार के चौक-चौराहों पर चर्चा जोरों पर है कि कई सफेदपोश लोग आये दिनों आर्केस्ट्रा संचालक के साथ मिलकर अय्यासी कर रहे है.
जीबी नगर थाना क्षेत्र क्षेत्र के तरवारा बाजार, बाबा मोड़, चाड़ी समेत कई बाजारों पर तीन दर्जन से अधिक आर्केस्ट्रा का संचालन हो रहा है. यहां अय्यास सफेदपोश लोग नर्तकियों को अपने अड्डे पर निजी वाहन से बुला कर रात में शराब व शबाब का मजा लेते है और अंधेरे में ही पंहुचा देते है. तरवारा बाजार के कई सफेदपोश के भाई शामिल है. इसको लेकर चर्चा जोरों पर हो रही है. अपनी इज्जत को बचाने के लिए रातों-रात थाने के साथ मिलीभगत कर छूट तो गये, लेकिन बाजार में जो चर्चा हो रही है वह सफेदपोश लोगों के लिए कालिख के सामान है.
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर छापेमारी कर सभी लोगों को थाने लाया गया. सभी लोगों से पूछताछ की गयी. सेक्स रैकेट चलने जैसी कोई बात नहीं थी. सभी लोग एक साथ बैठ कर खाना खा रहे थे. पूछताछ के बाद पीआर बांड पर छोड़ा गया व जब्त की गयी कार की जांच पड़ताल कर कार भी मुक्त कर दिया गया है.