31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : एसआइटी दारोगा व सिपाही हत्याकांड में कुख्यात सूरज सिंह गिरफ्तार तीन आरोपित अब भी फरार

सीवान : सारण जिले के मढ़ौरा में 20 अगस्त को एसआइटी के दारोगा मिथिलेश कुमार व सिपाही मो फारुख की हत्या में शामिल कुख्यात सूरज सिंह को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया़ इसके पास से पिस्तौल व कारतूस बरामद किया है, जिसे जेल भेज दिया गया. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया […]

सीवान : सारण जिले के मढ़ौरा में 20 अगस्त को एसआइटी के दारोगा मिथिलेश कुमार व सिपाही मो फारुख की हत्या में शामिल कुख्यात सूरज सिंह को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया़ इसके पास से पिस्तौल व कारतूस बरामद किया है, जिसे जेल भेज दिया गया.
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सारण जिले के जलालपुर थाने के बंसडीला गांव का सूरज सिंह दरौंदा थाना क्षेत्र में छिपा है.
उन्होंने बताया कि इसी सूचना पर एसआइटी ने छापेमारी कर सूरज सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि सूरज सिंह छपरा का एक कुख्यात अपराधी है. इस पर लूट व हत्या के कई मामले दर्ज हैं.
उसका आपराधिक इतिहास बताते हुए कहा कि सारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में जेल जा चुका है. नवंबर, 2018 में गरखा थाना क्षेत्र के महम्मदा ओवरब्रिज के पास राष्ट्रीय उच्च पथ पर टेंपो लूटने के दौरान इसने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. उसने 20 अगस्त को एसआइटी के दारोगा व सिपाही हत्याकांड में सहयोग किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें