31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध महिला की गयी जान, मातम

दरौंदा : सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के एनएच 531 पर रविवार की देर शाम दरौंदा बाजार पर ट्रैक्टर के धक्के से वृद्ध महिला की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीपरा गांव निवासी स्वर्गीय लोरिक यादव की पत्नी फुलझरी कुंवर रविवार की शाम शौच करने जा रही थी. तभी मुख्य पथ […]

दरौंदा : सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के एनएच 531 पर रविवार की देर शाम दरौंदा बाजार पर ट्रैक्टर के धक्के से वृद्ध महिला की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीपरा गांव निवासी स्वर्गीय लोरिक यादव की पत्नी फुलझरी कुंवर रविवार की शाम शौच करने जा रही थी. तभी मुख्य पथ 531पर दरौंदा बाजार के समीप तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने धक्के मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा लाया गया.

जहां चिकित्सकों ने दयनीय हालत खराब बताकर सीवान रेफर कर दिया. जहां सीवान जाने के दौरान सीवान अस्पताल के पहले ही दम तोड़ दिया. इस मामले में पीपरा निवासी सह पोता रमन कुमार यादव ने बताया कि अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. शव पोस्टमार्टम होने बाद जब घर आया तो परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें