सीवान/महाराजगंज : पांच दिनों से जारी मॉनसून बारिश ने सीवान में नालों की उड़ाही की पोल खोलकर रख दी है. गुरुवार को सुबह से ही हो रही झमाझम बारिश के कारण शहर के ज्यादा मुख्य बाजारों व इलाकों में भयंकर जलजमाव हो गया. इसके अलावा कई गली-मुहल्लों में भी पानी जमा हो गया.
Advertisement
तेज हवा व बारिश से सड़कों पर बाढ़ का नजारा
सीवान/महाराजगंज : पांच दिनों से जारी मॉनसून बारिश ने सीवान में नालों की उड़ाही की पोल खोलकर रख दी है. गुरुवार को सुबह से ही हो रही झमाझम बारिश के कारण शहर के ज्यादा मुख्य बाजारों व इलाकों में भयंकर जलजमाव हो गया. इसके अलावा कई गली-मुहल्लों में भी पानी जमा हो गया. इससे लोगों […]
इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. बारिश के बाद राजेंद्र पथ, बड़हरिया मोड़, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, फतेहपुर बाइपास, कोर्ट परिसर, गांधी मैदान, छपरा रोड, पुरानी किला, मखदुम सराय, चमड़ा मंड़ी रोड सहित सहित नई बस्ती, महादेवा, निराला नगर, राम नगर, लक्ष्मीपुर सहित अन्य मुहल्लों में जल-जमाव हो गये है.
सबसे अधिक यह समस्या राजेंद्र पथ के अलावा बाइपास रोड़ चमड़ा मंडी में देखने को मिल रहा है. इन सभी क्षेत्रों में सड़क पर दो-तीन फिट तक जलजमाव हो गये है. उधर जलजमाव के बाद नगर पर्षद के द्वारा नालों की सफाई के लिए सफाई कर्मी लगाये गये है ताकि सड़कों पर से पानी की निकासी हो सके. बाजारों में जलजमाव होने के बाद से व्यवसाय मंदा हो गया है.
गड्ढों में फंस गिर रहे हैं लोग : राजेंद्र पथ, स्टेशन रोड, बबुनिया रोड, पुरानी किला सहित अन्य स्थानों पर बारिश के बाद से सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इसके कारण सड़क पर बने गड्ढे में दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन फंस कर गिर रहे है. इसके कारण प्रतिदिन दर्जनों लोग घायल हो रहे है. इस समस्या पर भी किसी भी अधिकारियों का नजर नहीं जा रहा है.
गोरेयाकोठी के हरिहरपुर कला निवासी पारूल कुमारी बताती है कि दो बाइक सवार उसके सामने ही राजेंद्र पथ पर गिर गये. इस कारण आवाजाही में परेशानी हुई. वहीं छपरा रोड में राबिश गिराने के बाद मुख्य सड़क पर ईंट-पत्थर होने से भी काफी परेशानी लोगों को बरसात के दिनों में पैदल चलने में हो रही है. इसी तरह कई मुहल्लो में सड़के तालाब व झील का रूप ले चुका है
बारिश से सुहाना हुआ मौसम : जिले में बादल व वर्षा से मौसम सुहाना पांच दिनों से बना हुआ है. गर्मी से काफी राहत लोगों को मिला है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दिन भर बारिश होती रही. इसके कारण लोग अपने घरों में ही छुपे रहे. सरकारी कार्यालयों में अन्य दिनों की तरह भीड़ गुरुवार को देखने को नहीं मिला.
पूरा समाहरणालय खाली ही दिख रहा था. कचहरी परिसर की यही स्थिति रही. लग रहा था कि छुट्टी का दिन है सुबह से हो रही बारिश के कारण लोग नहीं पहुंचे थे. मौसम विभाग के माने तो अगले एक दो दिनों तक इसी तरह की मौसम रहेंगी.
मालवीय चौक के समीप सड़क पर लगा गंदगी का अंबार : लगातार हो रहे रुक-रुक कर बारिश के बाद से मालवीय नगर की इलाका जहां तालाब में तब्दील हो गया है तो वहीं मुहल्ले में जाने वाले मुख्य सड़क पर मालवीय चौक के समीप गंदगी का अंबार लग जाने से लोगों को जाने में काफी परेशानी हो रही है. इसी मुहल्ले में पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव का आवास भी है. इसके बाद भी कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है. कभी कभी नाली की सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है.
सदर अस्पताल के वार्डों में घुसा बरसात का पानी
सीवान. गुरुवार को झमाझम वर्षा होने से सदर अस्पताल के वार्डों में वर्षा का पानी घुस गया. इससे रोगियों व स्वास्थ्यकर्मियों को घंटों तक परेशान होना पड़ा. वर्षा होते ही अस्पताल का नाला भर गया. अस्पताल परिसर के आसपास भी पूरी तरह जलाशय में बदल गया.
देखते ही देखते वर्षा का पानी अस्पताल के बरामदा पर पूरी तरह से भर गया. इसके बाद पुरुष वार्ड, महिला वार्ड सहित अन्य वार्ड में घुस गया. पानी वार्ड में आने से रोगियों ने पहले बेड पर बैठ कर आधा घंटा तक समय गुजारा. उन्हें लगा की वर्षा रुक जाने के बाद पानी वार्ड से निकल जायेगा लेकिन करीब दो घंटे तक लगातार वर्षा होने से पानी करीब एक से डेढ़ फिट पानी वार्ड में घुस गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement