सीवान : शहर के दवा व्यवसायी के अपहरण के मामले में नगर थाना की पुलिस सहित एसआइटी टीम ने रात भर जगह-जगह पर छापेमारी किया. इस मामले में पुलिस को अभी तक किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा है. बताते चलें कि पुलिस शुक्रवार से ही इस मामले की छानबीन कर रही है. मगर अभी तक इस मामले में कुछ भी हाथ नहीं लगा है.
Advertisement
सीवान : दवा व्यवसायी अपहरण मामले में एसआइटी ने की छापेमारी
सीवान : शहर के दवा व्यवसायी के अपहरण के मामले में नगर थाना की पुलिस सहित एसआइटी टीम ने रात भर जगह-जगह पर छापेमारी किया. इस मामले में पुलिस को अभी तक किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा है. बताते चलें कि पुलिस शुक्रवार से ही इस मामले की छानबीन कर रही है. मगर […]
दवा व्यवसायी सैयद साजिद के छोटे भाई मो सादिक ने बताया कि लक्ष्मीपुर में बन रहे मैरिज हॉल वाली जगह पर पहले नर्सिंग होम बनना था. मगर बाद में प्लान चेंज करके मैरिज हॉल का कार्य किया जा रहा था. जब से इस मैरिज हॉल का काम चल रहा था, तब से सैयद साजिद पूरा दिन उस मैरिज हॉल के काम के देखरेख में किया करते थे. जिससे रबिया मार्केट स्थित उनके दवा की थोक दुकान पर भी आना जाना कम हो गया था.
परिवार वालों का कहना है कि मैरिज हॉल को लेकर भी अगर उनके साथ इस तरह की घटना हुई है. उससे इन्कार नहीं किया जा सकता. छोटे भाई सादिक ने बताया कि सैयद साजिद को शूगर की बीमारी है, जिसमें उन्हें प्रतिदिन दवा लेना होता है.
अगर उनकी दवा एक भी दिन छूट जायेगी तो उनके स्वास्थ्य पर उसका बुरा असर पड़ सकता है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस मामले में चल रही छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement