Advertisement
….जब सीवान में अमित शाह ने कहा, जीत हो या हार, देश की सुरक्षा के साथ नहीं होगा खिलवाड़
अमित शाह की सीवान व चंपारण में सभाएं सीवान : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को सीवान, पश्चिमी चंपारण के बेतिया, पूर्वी चंपारण के चकिया व मधुबन में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इन सभाओं में भाजपा अध्यक्ष विपक्ष पर जम कर बरसे. शाह ने कहा कि चुनाव में हार हो या […]
अमित शाह की सीवान व चंपारण में सभाएं
सीवान : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को सीवान, पश्चिमी चंपारण के बेतिया, पूर्वी चंपारण के चकिया व मधुबन में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इन सभाओं में भाजपा अध्यक्ष विपक्ष पर जम कर बरसे. शाह ने कहा कि चुनाव में हार हो या जीत, देश की सुरक्षा के साथ भाजपा कभी खिलवाड़ नहीं करेगी. पाकिस्तान की तरफ से अगर गोली चली तो इधर से गोला जायेगा. ईंट का जवाब हम पत्थर से देंगे.
पुलवामा हमले के बाद जब हमारे सैनिकों द्वारा एयर स्ट्राइक के द्वारा बालाकोट में आतंकवादियों के पुर्जें-पुर्जे उड़ाया तब पाकिस्तान के साथ लालू-राबड़ी के कार्यालय में मातम छा गया. सबके चेहरे लटक गये तथा नूर उड़ गये थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है. यूपीए सरकार में तो पाकिस्तानी सैनिक हमलोगों के सैनिकों का सिर काट कर ले जाते थे. शाह ने कहा कि राहुल बाबा पूछते हैं कि पांच साल में नरेंद्र मोदी ने क्या किया.
राहुल बाबा पहले कांग्रेस के 55 साल व पांच पीढ़ियों द्वारा देश में किये गये शासन का हिसाब दें. शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार ने सीवान को जंगलराज की लेबोरेट्री बनाने का काम किया था. उस समय मो शहाबुद्दीन के द्वारा सीवान को तहस-नहस किया गया. बीजेपी के सांसद ओमप्रकाश यादव ने आप लोगों को जंगलराज से मुक्ति दिलायी. इस लोकसभा चुनाव में निर्णय आपको लेना है कि आप सीवान को विकास की लेबोरेट्री बनाना चाहते हैं या जंगल राज की लेबोरेट्री.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement