महाराजगंज : थाना क्षेत्र के पिपरा में गुरुवार की रात हथियारबंद डकैतों ने एक घर को निशाना बनाते हुए खिड़की में लगी जाली को तोड़ कर अंदर घुसे और गृहणी को बंधक बना लिया.
Advertisement
खिड़की की जाली काट घुसे डकैत गृहिणी को बंधक बना की लूटपाट
महाराजगंज : थाना क्षेत्र के पिपरा में गुरुवार की रात हथियारबंद डकैतों ने एक घर को निशाना बनाते हुए खिड़की में लगी जाली को तोड़ कर अंदर घुसे और गृहणी को बंधक बना लिया. इसके बाद घर में लूटपाट की. डकैतों ने ढाई लाख के गहने, 80 हजार नकदी सहित करीब चार लाख की संपत्ति […]
इसके बाद घर में लूटपाट की. डकैतों ने ढाई लाख के गहने, 80 हजार नकदी सहित करीब चार लाख की संपत्ति लूट कर ले गये. इसके बाद शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुये फरार हो गए. इधर पुलिस को कई घंटे बाद डकैती की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अज्ञात डकैतों की गिरफ्तारी में जुट गयी.
मालूम हो कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी बिजलीकर्मी रामकिशोर पांडेय के घर डकैतों ने धावा बोल दिया. करीब आधा दर्जन से अधिक की संख्या में डकैत घर की खिड़की में लगी जाली को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये.
घर में प्रवेश करने के बाद मुख्य दरवाजा खोल दिया. जिससे होकर अन्य साथी भी घर में आ गये. इसके बाद डकैतों ने घर में सोयी रामकिशोर की पत्नी लीला देवी का हाथ-पैर व मुंह बांध दिया. ताकि वह शोर न कर सके. गृहणी के पति राम किशोर छत पर सो रहे थे.
उन्हें डकैतों की भनक नहीं लगी. उनके जाने के बाद गृहणी बंधन से मुक्त होने का प्रयास करने लगी. उसकी कराह सुन छत पर सो रहे राम किशोर नीचे आये तो पत्नी की हालत देख उनका होश उड़ गया. इसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. परंतु कोई फायदा नहीं था, डकैत घटना को अंजाम दे जा चुके थे.
इधर डकैती की घटना की सूचना घंटों तक पुलिस को नहीं थी. सूचना पाकर महाराजगंज थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली पीड़ित गृह स्वामी रामकिशोर पांडेय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज गिरफ्तारी में जुट गयी.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये बलउ गांव के दो नट को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इंस्पेक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने कहा जल्द ही मामले का उद्भेदन कर संलिप्त सभी डकैतों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
डकैती के बाद लोगों में दहशत, पुलिस के प्रति लोगों दिखा आक्रोश
थाना क्षेत्र के पिपरा कला गांव में गुरुवार की देर रात्रि राम किशोर के घर में हथियार बंद डकैतों ने धावा बोला घर में सो रही महिला को बंधक बना लिया. इसके बाद ढाई लाख की ज्वेलरी समेत तकरीबन चार लाख रुपये की लूट कर ली. इलाके में डकैती की घटना के बाद दहशत का माहौल कायम है.
घटना के बाद लोगों में दहशत के साथ आक्रोश व्याप्त है. लोगों की माने तो पुलिस प्रशासन लापरवाह हो गयी. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण महाराजगंज में बीते कुछ दिनों में हुई चोरियों की घटना के साथ यह डकैती की घटना है.
अगर पुलिस सख्त रहती तो ऐसी घटना नहीं होती, परंतु पुलिसिया कार्रवाई को धत्ता बता डकैत व चोर आये दिन चोरी व डकैती की घटना को अंजाम दे रहे है. आक्रोशितों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र इस पर रोकथाम करते हुए चोरी व डकैती की घटना का खुलासा करने की मांग की है.
पीड़ित राज किशोर की पत्नी लीला देवी ने बताया लूटेरे हाथ 5-6 की संख्या में घर में घुसे थे. हथियार का भय दिखा कर मेरे हाथ पैर बांध कर मुंह में लगामी लगा दिया. डर से मैं दुबकी रही. लूटेरे सामने बॉक्स व अलमीरा तोड़ कर रखे समानों व नकदी निकाल लिया.
इधर महिला के पति बिजली कर्मी रामकिशोर पांडेय ने बताया कि कमरे में डकैती करने पहुंचे डकैतों ने महिलाओं के साथ मारपीट की. इधर डकैतों के जाने के बाद भी राम किशोर की पत्नी डर के मारे कांप रही थी. वह शोर मचाने की बजाय, इसके बाद खुद डकैतों द्वारा बांधे गये बंधन को खोलने लगी. जिसकी आवाज सुन छत पर सो रहे पति नीचे आये और बंधनमुक्त किया.
इधर उनका बयान दर्ज करने के बाद पुलिस छापेमारी में जुट गयी. इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस दो नट को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि शीघ्र डकैती की घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.
इधर महाराजगंज में पिछले कई दिनों से दुकान समेत मकानों में चोरी और डकैती की वारदात के बाद व्यवसायियों के अलावे आमजनों में भय व्याप्त हैं. हालांकि पिछले एक माह के भीतर महाराजगंज में कई चोरी की वारदात हुई है, जिसमें पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement