सीवान : नगर थाने क्षेत्र के सिसवन ढाला रेलवे क्रांसिंग पर सोमवार की सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से एक मैट्रिक का छात्र बाल-बाल बच गया. बंद ढाले को देख छात्र नीचे से अपनी स्कूटी निकाल पार कर ही रहा था कि मालगाड़ी आ गयी. यह देख छात्र स्कूटी छोड़ फरार हो गया. इस घटना में छात्र की स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी. इधर सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने स्कूटी को जब्त कर लिया.
Advertisement
मालगाड़ी की चपेट में आने से बचा, स्कूटी क्षतिग्रस्त
सीवान : नगर थाने क्षेत्र के सिसवन ढाला रेलवे क्रांसिंग पर सोमवार की सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से एक मैट्रिक का छात्र बाल-बाल बच गया. बंद ढाले को देख छात्र नीचे से अपनी स्कूटी निकाल पार कर ही रहा था कि मालगाड़ी आ गयी. यह देख छात्र स्कूटी छोड़ फरार हो गया. इस […]
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह नौ बजे के करीब छपरा की ओर डाउन मालगाड़ी जा रही थी. जिसे ले सिसवन ढाला बंद था. इसी बीच एक मैट्रिक का छात्र ढाले पर पहुंचा. इसके बाद ट्रेन को कुछ दूर देख उसने नीचे से स्कूटी को निकाला और क्रांसिंग पार करने लगा. इधर छात्र को परीक्षा के लिए सेंटर पहुंचना था.
छात्र ने साइड से क्रासिंग पार करना चाहा, लेकिन उसकी स्कूटी पटरी में फंस गयी और गिर गयी. यह देख छात्र उसे उठाने का प्रयास करने लगा. तब तक ट्रेन और नजदीक आ गयी. यह देख छात्र अपनी जान बचाने के लिए स्कूटी को छोड़ दिया. जिससे स्कूटी ट्रेन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं छात्र बाल-बाल बच गया और फरार हो गया. आरपीएफ के जवानों ने मौके पर पहुंच बाइक को कब्जे में ले लिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक बाइक छोड़ फरार हो गया है. स्कूटी कब्जे में है.
छतिग्रस्त स्कूटी पर नंबर भी अंकित नहीं है. अज्ञात के ऊपर प्रार्थमिकी दर्ज की जा रही है. फिलहाल रेलवे क्रांसिंग पार करने का नजरा शहर के सिसवन व कचहरी ढाले पर रोजना देखने को मिलता है. ट्रेन आने की स्थिति में भी लोग क्रांसिंग आर या पार करने में परहेज नहीं करते है. यही नहीं आये दिन हो रही घटनाओं के बाद भी उनमें भय नहीं रहता है. वहीं यातायात के लिए लगायी पुलिस व आरपीएफ भी सबकुछ देख तमाशाबीन बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement