सीवान : एसीजेएम नौ ओम शंकर की अदालत ने छह बांग्लादेशियों के खिलाफ बयान सुनाया. आरोपितों ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप से इन्कार किया. बता दे कि सराय ओपी के थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने अपने बयान में कहा था कि पुलिस ने छापेमारी कर मकदुम सराय दखिन टोले में छह: बंगलादेश को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार अपराधियों में बंगला देश के मो बादल खान, इमदाउल शेख, शैफुल, पत्नी रिना खातून, एकराम, सादिल पुर सोलंकिया का नाम शामिल है. पुलिन ने इनके पास से जाली आइडी प्रूफ, जाली पासपोर्ट, विजा, लूटी की गहना, कपड़ा, लोहे का औजार, दो लोडेड कटा बरामद किया था. सभी आरोपित 21 सितंबर 2016 से जेल में बंद है.
इन लोगों के खिलाफ आइओ ने 25 नवंबर 2016 को भादवि की धारा 420, 467, 468, 471/34 एवं 14 विदेश अधिनियम 1946 के तहत मामला दर्ज किया था. अगली तिथि आठ मार्च निर्धारित किया गया