सीवान : बिहार के सीवान में आंदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिग से गांव के ही एक युवक ने छेड़खानी शुरू कर दी. इसके बाद किशोरी ने शोर मचाने लगी तो आरोपी भाग गया. किशोरी के आवेदन पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया. नाबालिग ने थाने में आवेदन देकर चंद्रिका सिंह के पुत्र राजा सिंह पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है.
उसका आरोप है कि सोमवार की सुबह करीब 5:00 बजे वह अपने गांव के पास वाले नाहर किनारे शौच के लिए जा रही थी. तभी राजा सिंह पहले से घात लगाकर वहां बैठा हुआ था. उसे अकेला देख उसने उसे पकड़ लिया. इसके बाद गलत हरकत करने लगा. यह देख किशोरी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. यह देख आरोपी वहां से फरार हो गया. इसके बाद किशोरी ने परिजनों से आप बीती सुनाते हुए युवक के खिलाफ थाने में आवेदन दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा कर रहे है.
ग्रामीणों की माने तो आपसी विवाद को ले फंसाने की साजिश रची गयी है. आंदर थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.