सीवान :बिहारके सीवान में नगर थाने के दक्षिण टोला मोहल्ले में रविवार कि सुबह करीब 11:30 बजे एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोद में लेकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर बताये जाते हैं.
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों तीसरी मंजिल पर मौजूद थे. अचानक प्रेमी ने प्रेमिका को गोद में लेकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घायल प्रेमी ने बताया कि उसका अपनी प्रेमिका के साथ करीब चार सालों से प्रेम संबंध चल रहा है. उसने बताया कि आज रविवार को तीसरी मंजिल पर दोनों बैडमिंटन खेल रहे थे. इसी दौरान उसकी प्रेमिका छत से गिर पड़ी. जिसे बचाने के लिए उसने छलांग लगा दी. प्रेमिका के मकान में ही प्रेमी का परिवार भाड़े पर रहता है.
घटना की सूचना मिलते हैं. पुलिस दोनों का बयान दर्ज करने के लिए सदर अस्पताल पहुंची. परिजनों ने बताया कि बैडमिंटन खेलने के दौरान दोनों एक साथ मकान की तीसरी मंजिल से नीचे गिर पड़े. घटना को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही है.

