Advertisement
सीवान : जानें किसने तोड़े दलितों के घर, लगायी आग
सीवान : जामो बाजार थाने के खुलासा गांव में करीब 20 दिनों पूर्व अपनी जमीन पर कब्जा जमाये 20 दलितों के आशियानों को बुधवार की रात करीब पांच दर्जन से अधिक भूमिपतियों ने तोड़फोड़ कर पहले नष्ट किया और उसके बाद उनमें आग लगा दी. दहशत पैदा करने के लिए उन्होंने बम चलाये और अंधाधुंध […]
सीवान : जामो बाजार थाने के खुलासा गांव में करीब 20 दिनों पूर्व अपनी जमीन पर कब्जा जमाये 20 दलितों के आशियानों को बुधवार की रात करीब पांच दर्जन से अधिक भूमिपतियों ने तोड़फोड़ कर पहले नष्ट किया और उसके बाद उनमें आग लगा दी. दहशत पैदा करने के लिए उन्होंने बम चलाये और अंधाधुंध फायरिंग की. दलितों के आशियानों पर रात नौ बजे उस समय हमला किया गया, जब वे लोग खाना खाकर सो गये थे.
विरोध करने वाले करीब एक दर्जन दलितों की पिटाई की गयी. स्थानीय थाने की पुलिस ने करीब दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से जख्मी सात लोगों को सदर अस्पताल भेजा. घायलों में रमावती देवी, वीर बहादुर राम, चंद्रमा राम, धन मांझी, जमुनी देवी और राम लोचन राम शामिल हैं.
घटना के करीब 12 घंटे से अधिक समय हो जाने के बाद सदर अस्पताल में जिले से कोई अधिकारी घायलों का दर्द सुनने नहीं पहुंचा. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल राम लोचन राम ने बताया कि 20 दिन पहले गांव के करीब 20 दलित परिवारों के लोग सरकार द्वारा दी गयी पर्चे वाली जमीन पर अपनी पलानी रख कर रह रहे थे. 1976 में तत्कालीन कृषि मंत्री जगजीवन राम ने 20 भूमिहीन दलितों को 21-21 कट्ठा जमीन का पर्चा दिया था.
उसने बताया कि रात करीब नौ बजे जब सब लोग सो गये तो हथियारों से लैस होकर गांव के करीब पांच दर्जन भूमिपतियों ने हमला बोल दिया. उसने बताया कि गोलियों और बम के धमाके के साथ उनलोगों ने हम लोगों के अाशियानों को तहस-नहस कर खाने-पीने के सामान को नष्ट कर झोंपड़ियों में आग लगा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement