9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सीवान में आलू लदे ट्रक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

सीवान : बिहार के सीवान में गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर पुलिस चेक पोस्ट से शराब से लदे ट्रक सहित दो कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार की शाम श्रीकरपुर पुलिस चेक पोस्ट पर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में थाने के एसआई राजकुमार झा, एएसआई रामाकांत यादव होम गार्ड जवान हरिशंकर गुप्ता, […]

सीवान : बिहार के सीवान में गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर पुलिस चेक पोस्ट से शराब से लदे ट्रक सहित दो कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार की शाम श्रीकरपुर पुलिस चेक पोस्ट पर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में थाने के एसआई राजकुमार झा, एएसआई रामाकांत यादव होम गार्ड जवान हरिशंकर गुप्ता, उदयभान पांडेय, रामाजी राम, रवींद्र कुमार सहित दर्जनों पुलिस कर्मी यूपी मेहरौना के तरफ से आ रहे वाहनों की सघन जांच कर रहे थे. उसी दौरान यूपी की तरफ आ रहे डीसीएम ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी तो ऊपर आलू के बोरे और नीचे अंग्रेजी शराब का कार्टन मिला. पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए कारोबारियों को गिरफ्तार कर स्थानीय थाना लाया. थाना परिसर में गाड़ी को अनलोडिंग करने के बाद इम्पेरियम ब्लू अंग्रेजी शराब की 200 पेटी मिली.

इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि हरियाणा निर्मित शराब बरामद हुआ है जो शराब हरियाणा से चलकर हाजीपुर जा रहा था. पकड़े गए शराब कारोबारीयों में जफर मोहम्मद पिता शेर मोहम्मद ग्राम राजपुर थाना सिंघौली जिला हापुड़ तथा दूसरा जीसान अली पिता सरफराज अली ग्राम बड़ौदा थाना हाफिजपुर जिला हापुड़ हरियाणा के रहने वाला है. गिरफ्तार दोनों युवकों विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर सीवान कारागार भेजने प्रक्रिया शुरू कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें