मकेर : थाना क्षेत्र का छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 हाईवे शराब कारोबारियों के लिए सुरक्षित मार्ग बनता जा रहा है. रेवा पुल से पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की. इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एनएच 722 हाईवे से शराब लदी कार जा रही है. थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह तथा एएसआई सीडी सिंह पुलिस के साथ सादे लिबास में निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान कार जाने लगी. पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक तेज गति से भागने लगा. पुलिस कार का पीछा कर रही थी कि कार रेवा पुल पर पहुंच गयी. चालक ने पुल पर गाड़ी का संतुलन खो दिया कार पुल के फुटपाथ को ठोकर मार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार में बैठे शराब कारोबारी के साथ चालक मौके का फायदा उठा कर पुल के रास्ते मुजफ्फरपुर की तरफ फरार हो गये.
Advertisement
पुलिस को देख भागे कार सवार, कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
मकेर : थाना क्षेत्र का छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 हाईवे शराब कारोबारियों के लिए सुरक्षित मार्ग बनता जा रहा है. रेवा पुल से पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की. इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एनएच 722 हाईवे से शराब लदी कार […]
मौके पर पुलिस पहुंच दुर्घटनाग्रस्त कार को ट्रैक्टर से टोचन कर थाना ला कर पड़ताल की तो कार की डिक्की तथा चालक की सीट के नीचे से 750 एमएल की 549 बोतल अंग्र्रेजी शराब निकली. वहीं गाड़ी के आगे एक और शराब लदी कार जा रही थी जिसे मुजफ्फरपुर जिले के सरैया पुलिस ने एनएच 722 सड़क के मुजफ्फरपुर साईड रेवा मंदिर के समीप से आधा घंटे पहले पकड़ा था. इसमें एक कारोबारी तथा चालक को पकड़ा कार से 300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की थी. सरैया पुलिस को गिरफ्तार शराब कारोबारी ने बताया कि दो कारों में यूपी के गुगगांवा से शराब लोड कर सहरसा ले जा रहे थे. एक कार को मकेर पुलिस ने जब्त किया. वहीं दूसरी कार को सरैया पुलिस ने जब्त किया. थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह ने बताया कि बरामद कार प्रथम दृष्टया चोरी की लग रही है. जांच शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement