14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपोचालकों की हड़ताल से हुई परेशानी

हड़ताल के कारण टेंपो नहीं चलने से लोगों को हुई काफी परेशानी सीवान : शहर में मंगलवार को परिवहन उद्योग से जुड़े परिवहन कर्मियों द्वारा एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से मोटरवाहन कानून संशोधन विधेयक 2017 को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की गयी . हड़ताल के कारण टेंपाे […]

हड़ताल के कारण टेंपो नहीं चलने से लोगों को हुई काफी परेशानी

सीवान : शहर में मंगलवार को परिवहन उद्योग से जुड़े परिवहन कर्मियों द्वारा एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से मोटरवाहन कानून संशोधन विधेयक 2017 को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की गयी . हड़ताल के कारण टेंपाे नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. सुबह से ही हड़ताल का असर पूरे शहर में देखने को मिला. लेकिन इस दौरान कुछ टेंपो चल भी रहे थे. जैसे ही यूनियन की लोगों का नजर उनपर पड़ रहा था कि टेंपो बंद करा दे रहे थे . टेंपो नहीं चलने से दिनभर रिक्शा चालकों की चांदी कटती रही . जब कुछ टेंपो वाले शहर में टेंपो लेकर पहुंचे तो यूनियन के नेताओं ने उन्हें भी बंद करा दिया.
इसको लेकर नगर के गोपालगंज मोड़, बबुनिया मोड़, तरवारा मोड़, ललित बस स्टैंड, हसनपुरा मोड़ सहित अन्य स्थानों पर सुबह से टेंपो चालक ने टेंपो को चलाने को मना कर रहे थे . इस कारण टेंपो बंद होने का आमजनों पर दिन भर असर देखने को मिला. स्टेशन से लेकर किसी भी बस स्टैंड में टेंपो नहीं चलने के कारण सुबह से ही लोग पैदल चलने को मजबूर हुए. यह हड़ताल सत्तह सूत्री मांगों को लेकर हुई है . सभी टेंपू संचालक रेलवे स्टेशन के समीप एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए परिवहन सुरक्षा संशोधन विधेयक 2017 को वापस लेने की मांग कर रहे थे. वहीं, हड़ताल से वृद्ध, बच्चे सहित रोगियों को काफी परेशानी हुई.
लोग दिन भर पैदल आते-जाते हर जगह नजर आये.
अवैध वसूली के खिलाफ नगर थाना पहुंचे टेंपोचालक : सीवान. मंगलवार को इंडिया रोड़ ट्रांसपोर्ट के आह्वान पर टेंपो चालकों की हड़ताल के दौरान कुछ लोग टेंपू चालकों से अवैध रूप से स्टैंड टैक्स की वसूली करने लगे. इसका विरोध करने पर टेंपो चालकों से मारपीट भी की. इस घटना के बाद सभी टेंपो चालकों ने एक साथ पहुंचकर नगर थाने में आवेदन दिया. टेंपोचालक व विदुरती हाता निवासी मुकेश कुमार ने नगर थाने में आवेदन देकर कहा है कि मैं हड़ताल में शामिल था. तब ही 11 बजे दिन में दहा नदी पुल के समीप लखराव गांव के मनोज यादव नाजायज रूप से रोड टैक्स की वसूली कर रहा था. इसी दौरान उसने हम पर हमला कर दिया.
जैसे ही मेरे साथियों के नजर पड़ा वे लोग मुझे बचाने आये. इस कारण मेरी जान बची. आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आवेदन पर जहीर हसन, मोहमद अफताब, भोला, गुड्ड कुमार, राजू कुमार वर्मा, मोहमद हिलातुल्लाह, सुरेश यादव, अमरजीत साह सहित अन्य ने हस्ताक्षर किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें