बड़हरिया : बड़हरिया प्रखंड व जामो थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में दलित की लाश जलाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. विदित हो कि जामो थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के स्व बहादुर राम के पुत्र चंद्रिका राम की मृत्यु शुक्रवार को करीब 10 बजे दिन में हो गयी. उनके परिजन चंद्रिका राम की लाश को लेकर बहादुरपुर व ब्रह्मपुर की सीमा नारा पर पहुंचे. जहां कई पुश्तों से दलितों का दाह संस्कार होता रहा है, लेकिन रघुनाथपुर के विक्रमा चौधरी ने यह कहते हुए दाह संस्कार करने से मना कर दिया कि जहां लाश जलायी जानी है.
Advertisement
दलित की लाश जलाने को लेकर दो पक्षों में झड़प, पांच घायल
बड़हरिया : बड़हरिया प्रखंड व जामो थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में दलित की लाश जलाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. विदित हो कि जामो थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के स्व बहादुर राम के पुत्र चंद्रिका राम की मृत्यु शुक्रवार को करीब 10 बजे दिन में हो गयी. उनके परिजन […]
वह जमीन उनकी है. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये. उसके बाद शनिवार को करीब 11 बजे दलितों ने चंद्रिका राम के शव को लाकर मरघट के पास रख दिया. विदित हो कि लाश का दाह संस्कार करने को लेकर दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें संजय राम, हरेंद्र राम, विक्रमा चौधरी, चंद्रिका यादव व विनोद कुमार आदि घायल हो गये. बाद में जामो थाना के एएसआई एसके पंजियार, पूर्व उप प्रमुख जीवानारायण यादव, पूर्व मुखिया वकील अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता भूटेली बाबू व गांव के अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दोनों पक्षों को समझा-बूझाकर विवादित भूमि के बगल में दलित चंद्रिका राम की लाश का दाह संस्कार कराया. इस प्रकार मामला शांत हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement