18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना में गांव का ही एक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल

कतर से आ रहे भाई को लाने जा रहा था सिसई मोड़ गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद बाजार पर शुक्रवार की अहले सुबह एक बाइक पेड़ से टकरा गयी. जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सीवान में चल रहा है. […]

कतर से आ रहे भाई को लाने जा रहा था सिसई मोड़

गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद बाजार पर शुक्रवार की अहले सुबह एक बाइक पेड़ से टकरा गयी. जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सीवान में चल रहा है. वहीं बाइक बुरी तरह से
क्षतिग्रस्त हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदापुर गांव निवासी फरीद रजा(22) अपने गांव के ही रूस्तम अली(20) के साथ बाइक से सिसई मोड़ अहले सुबह अपने बड़े भाई को लाने जा रहा थे. जो कतर से पटना फ्लाइट से आये थे. पटना से बस पकड़ कर वे गांव आने के लिए सिसई उतरने वाले थे. फरीद रजा और रूस्तम अली घर से अभी एक किलोमीटर दूर मुस्ताफाबाद पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक पेड़ में टरका गयी. जिसमें फरीद रजा की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं रूस्तम गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना लोगों ने परिजनों को दिया. परिजन घायल को इलाज के लिए सीवान लेकर चले गये. वहीं मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि फरीद, शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय सानी बसंतपुर का छात्र था.
चार भाइयों में सबसे छोटा था फरीद :
थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव निवासी फरीद रजा चार भाइयों में सबसे छोटा था. उसके मौत के बाद से पूरा परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. जैसे ही फरीद की मौत की सूचना मिली की घर पर लोगों संत्वाना देने पहुंच गये. वहीं गोरेयाकोठी थाना के एएसआई राकेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी लिया. मिली जानकारी के अनुसार मां शर्वरी खातून का घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि सबसे बड़ा वसीम रजा जो कतर में कार्य करता है और उसी को लाने सिसई जा रहा था तब ही यह घटना हो गयी. दूसरा अहमद रजाव
तीसरा मुर्शीद रजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें