सीवान : शहर के बबुनिया रोड स्थित बबन पान भंडार से महज कुछ दूरी पर अपराधियों ने दिनदहाड़े टेंपो से खींच कर एक प्राइवेट सिक्यूरिटी कंपनी के कर्मचारी को गोली मार दी. इसके बाद बैग में रखे करीब दस लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद टेंपोचालक भी वाहन सहित फरार हो गया. खून से लथपथ कर्मचारी को एक बाइक सवार ने मानवता का परिचय देते हुए उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
घायल कर्मचारी का नाम मुकेश सिंह है जो हुसैनगंज थाने के हरिहांस गांव निवासी राधा कृष्ण सिंह का पुत्र है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पर एएसपी कांतेश कुमार मिश्र सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
इसके बाद एसपी नवीन चंद्र झा घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. एसपी ने बताया की श्रीराम फाइनेंस के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेडियेंट कैश मैनेजमेंट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी मुकेश सिंह प्रतिदिन की तरह श्रीराम फाइनेंस कंपनी से करीब नौ लाख 59 हजार 540 रुपये लेकर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा करने के लिए टेंपो से निकला. दूसरी ओर बबन पान भंडार के समीप पहले से घात लगाये बाइक पर सवार दो अपराधियों ने टेंपो को रुकवाया. इसके बाद टेंपो से खींच कर गर्दन में गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये.
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा श्रीराम फाइनेंस के कार्यालय में पहुंचे तथा विस्तृत जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक ने श्रीराम फाइनेंस के निचले तल्ले पर स्थित महिंद्रा कंपनी के शो रूम में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला. इधर एएसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि रेडियेंट कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर करीब साढ़े नौ लाख रुपये की लूट हुई है. पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है.