11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद जम कर उपद्रव, पुलिस पर पथराव, हवाई फायरिंग

आक्रोशित लोगों ने सीवान लकड़ी मुख्य मार्ग पर चार घंटे तक किया प्रदर्शन सीवान : मुफस्सिल थाने के कदम मोड़ के पास पिकअप वैन एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के विरोध में लोगों ने दोनों शवों को […]

आक्रोशित लोगों ने सीवान लकड़ी मुख्य मार्ग पर चार घंटे तक किया प्रदर्शन

सीवान : मुफस्सिल थाने के कदम मोड़ के पास पिकअप वैन एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

घटना के विरोध में लोगों ने दोनों शवों को रखकर सीवान-लकड़ी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से जाम हटाने के लिए कहा. इस दौरान कुछ ग्रामीण पुलिस से उलझ गये.

मामला तनावपूर्ण देख थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी. अभी वह ग्रामीणों को समझा ही रहे थे कि ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने हवाई फायरिंग कर उपद्रवियों को भगाया.

पथराव में एक सिपाही को चोट लगी है. इधर, सूचना मिलते ही एसपी नवीन चंद्र झा, एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा व सदर एसडीओ अमन समीर ने मौके पर पहुंच कर उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया. बताया जाता है कि बड़हरिया थाने के चंद्रमन हाता गांव के जगदीश चौधरी के पोते की बरात बुधवार को जानेवाली थी.

कुछ आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए जगदीश चौधरी, विनय चौधरी, महम्मदपुर के राघवेंद्र पांडेय की बाइक पर होकर कदम बाजार के लिए घर से निकले. कदम बाजार के पहले दोनों की बाइक एक पिकअप वैन की चपेट में आ गयी. मौके पर विनय चौधरी एवं जगदीश चौधरी की मौत हो गयी और राघवेंद्र पांडेय गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल राघवेंद्र पांडेय का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

उधर, घायल सिपाही का कदम मोड़ स्थित एक निजी डॉक्टर के यहां पुलिस ने इलाज करवाया. एसपी के नेतृत्व में पुलिस गांव में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने लगभग एक दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. वहीं सुरक्षा को ले मौके पर कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें