सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम परिहार थाना क्षेत्र के महुआवा गांव में छापेमारी कर चोरी की मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान गांव के ही किशुन बैठा के पुत्र विनय बैठा के रुप में की गयी है. पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने अपने साथ दो अन्य साथी के होने की बात स्वीकार किया है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिसिया कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मालूम हो कि नगर थाना क्षेत्र के बसबरिया मठ टोला निवासी ने 15 अक्तूबर 2024 को घर में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

