18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस

बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार व अत्याचार के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार की शाम मशाल जुलूस निकाला गया

रून्नीसैदपुर. बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार व अत्याचार के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार की शाम मशाल जुलूस निकाला गया व बांग्लादेश सरकार एवं अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस का पुतला दहन किया गया. भारत के आम नागरिकों को इस मुद्दे पर एकजुट करने व अपनी आवाज को संकल्पित करने के आह्वान हेतु जगाने के उद्देश्य से प्रखण्ड मुख्यालय के निकटवर्ती मोरसंड बाजार के कटरा मोड़ स्थित सुबे के प्रथम मुख्यमंत्री स्व डॉ श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा स्थल से निकला यह मशाल जुलूस प्रखंड मुख्यालय के थाना चौक पहुंचा. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये विश्व हिंदू परिषद के उत्तर बिहार प्रांत के विधि प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक अधिवक्ता रंजन कुमार सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के उपर जो अत्याचार किया जा रहा है उस घटनाओं से हृदय अत्यंत व्यथित हैं. फिर भी यदि विश्व में सबसे ज्यादा हिंदू जनसंख्या वाला देश भारत चुप रहे यह असहनीय है. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के विशाल भारद्वाज, गोपाल कुमार, अमन कुमार, अंकित कुमार, मनोज भंडारी, अमरेश भंडारी, राजा भंडारी, सनी कुमार, धर्मेंद्र ठाकुर व उज्जवल ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel