सीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के परोहा पंचायत की मुखिया रानी देवी के देवर मदन कुमार सिंह की हत्या को लेकर समर्थकों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर बवाल किया. समर्थक सड़क पर उतर गये. पूर्व विधायक व राजद जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव किया तथा अंबेडकर चौक जाम कर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. गुस्साये लोग हत्या में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान डीएम व एसपी की गाड़ी को भी कलेक्ट्रेट में जाने से रोक दिया गया. अधिकारियों को विरोध झेलना पड़ा. पूर्व विधायक के नेतृत्व में मौजूद लोगों ने प्रशासन और सरकार के विरोध में नारेबाजी किया. गुस्से को देखकर डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन गाड़ी से उतरे तथा गुस्साये लोगों को शीघ्र कार्रवाई का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया. डीएम व एसपी ने घटना में संलिप्त अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाने की बात कही. पूर्व विधायक ने कहा कि जिले में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हैं. सरकार और प्रशासन बेबस है. वहीं, राजद नेता राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि अपराध के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. मालूम हो कि गुरुवार की शाम अपराधियों ने परसौनी रेलवे गुमटी के पास मदन कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. — प्रदर्शनकारियों पर बरसे डीएम, कहा- पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय विरोध प्रदर्शन पर आपत्ति जताते हुए डीएम ने प्रदर्शन में शामिल लोगों की खबर ली. कहा कि मृतक के परिजन के प्रति जिला प्रशासन की संवेदना है. कुछ लोग कुछ लोग न्याय दिलाने के वजाय अपना चेहरा चमकाने मे लगे हैं, जो काफी निंदनीय है. अपराध व अपराधी के प्रति जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सजग है. लोगो को पुलिस को सहयोग करने की जरुरत है, ताकि अपराधी को सजा दिलायी जा सके. उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को अपराध या किसी गैरकानूनी कार्य का पता चले तो सीधा डीएम व एसपी को मैसेज दें, उनके नामों को गोपनीय रखा जायेगा व त्वरित कार्रवाई की जायेगी. — एसपी ने कहा, छह लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ एसपी अमित रंजन ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. परिजन की तरफ से आवेदन प्राप्त कर लिया गया है. नामजद आरोपियों में एक की गिरफ्तारी भी कर ली गयी है. वहीं, छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. — कर्तव्य में कोताही पर डुमरा थानाध्यक्ष निलंबित एसपी अमित रंजन ने कर्तव्य में कोताही बरतने पर डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आलोक में एसपी ने उक्त कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है. तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है. प्रतिवेदन में सदर एसडीपीओ-1 के द्वारा बताया गया कि 21 अगस्त 2025 को डुमरा थाना अंतर्गत परसौनी रेलवे गुमटी के पास मदन कुमार की अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी. उक्त घटना की सूचना पर एसपी के साथ वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ किया. जिसमें मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि इस संबंध में पूर्व में थाना में मृतक के जान का खतरा होने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. परंतु थानाध्यक्ष द्वारा आसूचना संकलन कर कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जो इनके प्रति घोर लापरवाही को परिलक्षित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

