शिवहर: बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंडर-23 अंतरजिला एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कैप्टन शिवम झा के नेतृत्व में शिवहर की 17 सदस्यी टीम सोमवार को सीतामढ़ी के लिए रवाना हुई.जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार ने बताया कि टीम के शेष सदस्यों में मनीष सिंह, शिवम कुमार, राहुल, कमलेश, राजकुमार यादव, कुश कुमार, रिषी पराशर, अरिहंत कश्यप, अभिषेक, तथागत, युवराज सिंह, कुणाल सिंह, अमन सुभम और पियुष का चयन किया गया है.जो टीम के साथ टीम मैनेजर- सह- कोच आशीष सिंह उपलब्ध रहेंगे.उन्होंने कहा कि पहली बार बिहार क्रिकेट संघ ने अंडर- 23 ग्रुप का भी एकदिवसीय मैच रंगीन ड्रेस और उजली गेंद से कराने का निर्णय लिया है.मिथिला जोन में शिवहर की टीम अंडर-23 अंतरजिला प्रतियोगिता का अपना पहला मैच 18 मार्च को मधुबनी से, दूसरा मैच 19 मार्च को मुजफ्फरपुर से, तीसरा मैच 27 मार्च को दरभंगा से एवं चौथा मैच 28 मार्च को सीतामढ़ी से खेलेगी.साथ ही सचिव ने उम्मीद जताया है कि शिवहर की टीम अपने ग्रुप में बेहतर प्रदर्शन करेगी तथा सारे मैच एक दिवसीय फॉर्मेट के अनुसार 50-50 ओवर के होंगे और सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम में नवनिर्मित टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे.वही जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गिरीश नंदन सिंह प्रशांत, उपाध्यक्ष सुमित वर्मा एवं संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार प्रभाकर ने टीम को उत्साहवर्धक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है