23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी की खुशी मातम में बदला, पोखर में डूबने से दो किशोरियों की मौत

थाना क्षेत्र का बैरहा बराही पंचायत अंतर्गत कोआरी गांव में मंगलवार को डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गयी.

बथनाहा. थाना क्षेत्र का बैरहा बराही पंचायत अंतर्गत कोआरी गांव में मंगलवार को डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गयी. जिस परिवार की बच्चियों की डूबने से मौत हुई है, उस परिवार में शादी थी. घटना के बाद शादी का उमंग मातम में बदल गया. मृत किशोरियों की पहचान कोआरी गांव निवासी सुलेमान बैठा की पुत्री रशीदा खातून व लछुआ गांव निवासी शाह मोहम्मद की पुत्री शदिना खातून के रूप में की गयी है. दोनों की उम्र करीब 11 व 12 वर्ष बताया गया है. घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही थाना के अपर थानाध्यक्ष संध्या रानी, अवर निरीक्षक आरती व एएसआइ अजीत कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. बताया गया कि दोनों किशोरी गांव के पोखर में स्नान करने गयी थी, जहां डूब गयी. ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार दोनों को पोखर से बाहर निकाला गया. इलाज के लिये ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी और दोनों किशोरियों की मौत हो चुकी थी. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये. पंचायत के मुखिया रमेश कुमार ने दोनों बच्चियों के परिजन को अपने निजी कोष से तत्काल दो- दो हजार रुपये की मदद की. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही थी. परिवार में मातम का माहौल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel