मेजरगंज. थाना पुलिस ने बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र के कुआरी मदन मोड़ के समीप से 120 बोतल शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान कुआरी मदन गांव निवासी सरोज कुमार पासवान और भोला कुमार पासवान के रूप में की गयी. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त एक बजाज सिटी बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 30 वाइ 2475 को जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों तस्कर के विरुद्ध गुरुवार को स्थानीय थाना में अपर थानाध्यक्ष शिवचंद्र यादव के लिखित आवेदन पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा अनुसंधान का भार पीटीसी राहुल कुमार सिंह को सौंपा गया. पत्नी को घायल करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस में बुधवार की रात थाना क्षेत्र के मलाही गांव में छापेमारी कर स्थानीय राकेश राय को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया, जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए अपर थानाध्यक्ष शिवचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध अपनी पत्नी को जान से मारने की नीयत से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप है. आरोपित की पत्नी का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. पीड़ित के फर्द बयान पर 25 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

