बथनाहा. थाने की पुलिस ने थाना अंतर्गत टंडसपुर गांव से 100 ग्राम गांजे के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी सुमित्रानंदन राय के पुत्र अभिरंजन कुमार व शिवशंकर राय के पुत्र प्रदीप कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शराब के नशे में हंगामा करते दो लोग गिरफ्तार बथनाहा. थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के भलहा गांव से शराब के नशे में हंगामा कर रहे स्थानीय सिकंदर कुमार के पुत्र बब्लू कुमार व जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के कचहरीपुर कोरियाही गांव निवासी गणेश महतो के पुत्र विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुष्टि थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है