बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). नेपाल के रौतहट जिले की सशस्त्र पुलिस ने मंगलवार को 3.59 लाख करेंसी के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए गौर भंसार कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया. जिला सशस्त्र पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को भारतीय सीमा क्षेत्र से होकर दो व्यक्ति बाइक ( म.प्र. 03 035 प-6545) से रौतहट के इशनाथ नगरपालिका वार्ड नंबर चार महुलिया क्षेत्र में प्रवेश करते हुए देखा गया. उक्त बाइक को रोककर चेकिंग की गयी. तलाशी के दौरान बाइक सवार की पॉकेट से एक-एक हजार की 309 तथा पांच-पांच सौ की कुल एक सौ कुल नेपाली नोट बरामद किया गया. कुल जब्त राशि में नेपाली करेंसी तीन लाख 59 हजार इसके साथ ही जब्त बाइक की कीमत तीन लाख आंकी गयी. जानकारी के अनुसार, पकड़े गए दोनों व्यक्ति की पहचान नेपाल के रौतहट जिले के परोहा नगरपालिका वार्ड नंबर पांच के सहजाज देवान (35 वर्ष) तथा राजपुर नपा-चार के शेख समसान (32 वर्ष )के रूप में हुई है. मालूम हो कि नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में नेपाली तथा भारतीय करेंसी की अदला-बदली हवाला द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है