नानपुर. थाना क्षेत्र के रायपुर व सियारी के बीच चीमनी के पीछे स्थित नदी में एक 13 वर्षीय किशोर का डूबने से मौत हो गई. यह सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार के पहल पर एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार को शव को तलाश करने कर प्रयास किया. अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली. फिर रविवार की सुबह की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने शव को तलाश कर बाहर निकाला. पुअनि सन्देश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान कुरहर गांव के राजेश साह के 13 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि आदित्य कुमार गांव के दो साथियों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था. नहाने के क्रम में तीनों गहरे पानी में डूबने लगा. डूबते देख आसपास के लोगों ने दो किशोर को बचा लिया. परंतु आदित्य कुमार को बचा नहीं पाया. नदी के बीच गहरे पानी में चले जाने से उसके शव को नही निकाला जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

