14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हीरो एशिया कप की ट्रॉफी गौरव यात्रा के साथ पहुंचा सीतामढ़ी

पुरुष हॉकी हीरो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा पूरे सम्मान व भव्यता के साथ शुक्रवार को सीतामढ़ी पहुंची.

डुमरा. पुरुष हॉकी हीरो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा पूरे सम्मान व भव्यता के साथ शुक्रवार को सीतामढ़ी पहुंची. इसको लेकर जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा मैदान में समारोह में डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने इस ऐतिहासिक पल का स्वागत किया. इस दौरान खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों, विद्यार्थियों व आम नागरिकों की भारी भीड़ ने कार्यक्रम को खेलोत्सव का रूप दे दिया. सभी को इस बात पर गर्व था कि बिहार पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है. बताया गया कि ट्रॉफी गौरव यात्रा खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है. इस यात्रा के तहत राज्य के सभी 38 जिलों में ट्रॉफी का प्रदर्शन किया जा रहा है.

— खेल के नए युग में बढ़ा बिहार का कदम

डीएम ने कहा कि यह केवल ट्रॉफी का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह संदेश है कि बिहार खेलों के नए युग में कदम रख रहा है. इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खेलों का महत्व बताना व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाना है. वहीं एसपी ने कहा कि खेल अनुशासन, टीम भावना व सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. इस तरह के आयोजन युवाओं को नशा एवं असामाजिक गतिविधियों से दूर रखकर स्वस्थ व सशक्त समाज निर्माण की दिशा में प्रेरित करता है. एशिया कप का आयोजन बिहार के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है. बताते चले कि प्रतिष्ठित मेंस हॉकी हीरो एशिया कप का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर (नालंदा) स्थित राज्य खेल अकादमी में होगा. इसमें भारत, चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया, ओमान व चाइनीज़ ताइपे की टीमें हिस्सा लेगी. यह आयोजन बिहार को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाएगा. मौके पर खेल उपाधीक्षक मो इस्लाम व डीईओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel