सीतामढ़ी. सीएस के स्तर से जिले के चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद कर दिए जाने के बाद उन्हें संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों से मूल स्थान पर योगदान करने के लिए विरामित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में सबसे पहले सदर अस्पताल की उपाधीक्षक सुधा झा द्वारा तीन चिकित्सकों को अस्पताल से मुक्त किया गया है. गौरतलब है कि गत दिन विधान सभा में जिले के एक विधायक ने स्वास्थ्य कर्मियों/चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का सवाल उठाया था. इस पर विभाग ने सीएस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
— इनकी प्रतिनियुक्ति हुई है रद्द
जिन चिकित्सकों को सदर अस्पताल से मुक्त किया गया है, उनमें डॉ आफताब आलम, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (पैथोलॉजी) भी शामिल है. वे मूल रूप से अनुमंडलीय अस्पताल, पुपरी के चिकित्सक है. वहां योगदान करने लिए उन्हें विरमित किया गया है. इसी तरह संविदा चिकित्सक डॉ दीपा सिंह सीएचसी, रीगा एवं डॉ परवेज अली को सीएचसी, बाजपट्टी के मूल चिकित्सक है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

