शिवहर: एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा के हवाले से एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को श्यामपुर भटहां थानान्तर्गत पहाड़पुर पुल के समिप पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान नयागांव के तरफ से आ रहे एक पल्सर बाईक सवार दो व्यक्तियों को जॉच हेतु रोकने का प्रयास किया गया.इस दौरान पुलिस बल को देखकर उक्त बाईक सवार व्यक्ति भागने लगे.जिन्हें वहां उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया.वही जॉचोंपरांत इन दोनों व्यक्तियों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरा छपरा गांव निवासी श्री पासवान के पुत्र जयकुमार पासवान एवं दर्शन सहनी के पुत्र राजेश कुमार के रूप में पहचान की गई.एसडीपीओ ने कहा कि दोनों के द्वारा दिये गये स्वीकारो क्ति बयान में यह बाताया गया कि उक्त पल्सर मोटरसाईकिल चोरी की है.साथ ही ये दोनों अपने अन्य साथियों के साथ वाहन चोरी करते है.इनकी निशानदेही पर भोरहां गांव निवासी ध्रुप नारायण पाण्डेय के पुत्र अभिषेक पाण्डेय को एक अन्य चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.इस संबंध में श्यामपुर भटहां थाना द्वारा 07 नामजद अभियुक्त सहित अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

