21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश ने किसानों की कमर तोड़ी

मोंथा तूफान के कारण हुई बारिश ने प्रखंड क्षेत्र के किसानों की कमर तोड़कर रख दी है.

पुपरी. मोंथा तूफान के कारण हुई बारिश ने प्रखंड क्षेत्र के किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. खेतों में पककर तैयार धान की फसल गिरकर धराशायी हो चुकी है. कई खेतों में पानी भरने से धान के फसल और दानों के खेतों में सड़ने की स्थिति बन गयी है. धरमपुर, डुम्हारपट्टी, बौरा, कुशैल, हरिहरपुर, रामनगर बेदौल आदि गांव के किसानों ने बताया कि इस बार धान की फसल बहुत अच्छी थी और उन्हें उम्मीद थी कि पैदावार से पिछले साल का नुकसान कुछ भरपाई हो जायेगा, लेकिन बारिश और तेज हवाओं ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. किसान मनोज कुमार चौधरी, भोगेंद्र चौधरी व रमेश कुमार ने बताया कि पहले खेतों में बाढ़ का पानी भर गया था, जिससे पौधे झुकने लगे थे. अब तूफानी हवाओं के चलते पूरी फसल खेत में गिर चुकी है. अब तो फसल को काटना भी मुश्किल हो गया है. किसान नवीन कुमार, रजनीश कुमार व सुशील चौधरी ने बताया कि धान की पक चुकी थी. काटना बांकी था, लेकिन बारिश ने फसल को बर्बाद कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel